Women Empowerment

महिला सशक्तिकरण

Authors

  • Dr. Yogeshkumar R. Parmar Associate Professor, Smt S I Patel Ipcowala College of Education, Petlad (Gujarat)

DOI:

https://doi.org/10.53983/ijmds.cpi2023.01.003

Keywords:

women empowerment, freedom of belief, religion and worship

Abstract

Yatra naryastu pujyante ramante tatra devatah.

Yatraitastu na pujyante sarvastatrafalah kriya. Manusmriti 3/56.

Means

Where women are worshipped, deities reside there and where women are not worshipped, they are not respected, all the good deeds done there become fruitless.

In our Vedic period Indian society, women were worshiped as goddesses. That's why our unbroken India was known for intelligent women. Over time, this condition of women declined and by the time of medieval period, this decline reached its peak. Even after India's independence in 1947, today women are exploited and oppressed. Even after many efforts of the government, there was no significant change at the social level and the male dominated mentality remained the same.

In this exercise paper, along with the concept of women empowerment, the need for women empowerment, obstacles in women empowerment have been mentioned. The concrete efforts taken by the government for women empowerment in India and the rules and regulations have also been mentioned.

 

Abstract in Hindi Language

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।

यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ।। मनुस्मृति ३/५६ ।।

अर्थात्

जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं।

हमारे वैदिक कालिन भारतीय समाज में नारी को देवी मानकर उसकी पूजा होती थीं । तभी तो हमारा हमारा अखंड भारत विदुषी नारियों के लिए जाना जाता था। कालांतर में नारी की इस स्थिति में ह्रास हुआ और मध्यकाल आते-आते यह ह्रास अपने चरम पर जा पहुंचा। १९४७ में भारत की आजादी के बाद भी आज नारी शोषित और उत्पीडित है । सरकार के अनेक प्रयत्न के बाद भी सामाजिक स्तर पर कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं आये और पुरुष प्रधान मानसिकता वैसी की वैसी ही रहीं ।

इस अभ्यास पेपर में अभ्यासकने नारी सशक्तिकरण की विभावना के साथ – साथ महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता, महिला सशक्तिकरण में आने वाली बाधाओं का जिक्र किया है । भारत में महिला सशक्तिकरण के लिये सरकार द्वारा उठाये गये ठोस प्रयत्न एवं कायदे – कानून का भी जिक्र किया गया है ।

 Keywords: महिला सशक्तिकरण, विश्वास, धर्म और पूजा की स्वतंत्रता

Downloads

Download data is not yet available.

References

शिक्षा के तात्विक सिद्धान्त एस. के. अग्रवाल राजेश पबिलशिंग हाउस शंकर सदन 729 पी. एल. शर्मा रोड मेरठ (उ. प्र.)

शिक्षा के सिद्धान्त तथा विधियों डॉ. जे. एस. बलियाँ, वाल पब्लिशर्स, एन. एन. 11 गोपाल नगर जालंधर शहर पंजाब

शिक्षा एवं भारतीय समाज, डॉ. रामपाल सिंह, विनोद पुस्तक मन्दिर आगरा।

उदीयमान भारतीय समाज में शिक्षक, डॉ. डी. सी. एस. शुक्ला, धनपत राय पब्लिशिंग कम्पनी पा० लिमिटेड नई दिल्ली- 110003

अध्यापक प्रशिक्षण तकनीकी प्रो. आर. ए. शर्मा, शिखा चमुर्वेदी, विनय रेगा व आर. लाल., बुक डिपो, निकट गर्वनलमेन्ट इण्टर कालिज मेरठ (उ.प्र.)

महिला सशक्तिकरण पर निबंध | Essay on Women Empowerment in Hindi – Myhindilekh

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः – Samskrita Bharati UK

महिला सशक्तिकरण पर निबंध - Women empowerment essay in Hindi (successcds.net)

Downloads

Published

29-05-2023

How to Cite

Parmar, Y. R. “Women Empowerment: महिला सशक्तिकरण”. International Journal of Management and Development Studies, vol. 12, no. 5, May 2023, pp. 14-18, doi:10.53983/ijmds.cpi2023.01.003.